नई दिल्ली, नगर संवाददाता: अगले महीने एम्स अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर रविवार सुबह साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसमें रेजिडेंट डॉक्टर सहित कई दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया। यह साइक्लोथॉन इंडिया गेट तक आयोजित की गई थी।
तीन फरवरी को जेएलएन ऑडिटोरियम में सुबह आठ से लेकर रात आठ बजे तक एक बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान के लिए पहुंचे उसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने वाले डॉक्टरों ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की।