सोनीपत, नगर संवाददाता: सोनीपत में रविवार को सांयकाल तक कोरोना वायरस के 11 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनमें 6 पुरुष व 5 महिलाएं मरीज सम्मिलित हैं। नये मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढकर 14945 हो गया है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने कहा कि पोजिटीव मामलों में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्म नगर में तीन, मॉडल टाउन में तीन, सेक्टर-14 में एक, पटेल नगर में एक तथा विकास नगर में एक नए कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में गांव गुहणा में एक तथा गांव बैंयापुर में एक नए कोरोना पोजिटिव मरीज पाया गया है।
दूसरी तरफ उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग सहित सोनीपत वासियों को कोविड-19 के शनिवार के शून्य मामलों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद सोनीपत में कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं मिला। यह सुखद है। साथ ही उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सिनेशन कार्य में सोनीपत के नंबर-1 की पोजिशन पर आने के लिए भी बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने प्रसव पूर्व लिंग जांच अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्रवाई में भी सोनीपत की बेहतरीन स्थिति के लिए बधाई दी।