गाजियाबाद, नगर संवाददाता: अर्थला इलाके में एक घर में उस समय सिलेंडर फट गया, जब कुकर में खाना बनाया जा रहा था. सिलेंडर के फटने के तुरंत बाद कूकर भी जोरदार धमाके के साथ फटा. घटना के दौरान जोरदार आवाज आई और रसोई की दीवार भी भरभरा कर गिर गई. गनीमत ये रही कि दीवार के आसपास कोई खड़ा हुआ नहीं था. इसी दौरान घर में मौजूद दो लोग बाहर की तरफ भागे और किसी तरह से उनकी जान बच पाई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल ने स्थिति पर काबू पाया है. हालांकि स्थिति सामान्य कर दी गई है.
इलाके के लोगों का कहना है कि अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद सभी लोग घरों से बाहर निकल आए. उसके तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां फौरन आ गई. जिससे वक्त रहते स्थिति पर काबू पाया जा सका. थोड़ी देर के लिए माहौल अफरा-तफरी का बन गया था.
दीवार गिरने के साथ-साथ सामान के क्षतिग्रस्त होने का भी भारी नुकसान हुआ है. हालांकि कारण साफ नहीं है कि किस वजह से सिलेंडर में धमाका हुआ, लेकिन गनीमत यह रही कि धमाके के बाद आग नहीं लगी।नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी.