नोएडा वंडर्स ने जीता सचिन शर्मा मेमोरियल टूर्नामेंट का खिताब

News Publisher  

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: सचिन शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को नोएडा वंडर्स ने वीवीआइपी एकेडमी को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीवीआईपी के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम मात्र 84 रन पर सिमट गई। कुमार 40 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। नोएडा वंडर्स के लिए जयवर्धन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। रणविजय व सार्थक प्रताप ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में नोएडा वंडर्स ने 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। स्वास्तिक ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। वीवीआईपी के लिए साहित्य चार विकेट ने कुछ हद तक वंडर्स के बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की लेकिन मैच नहीं जीता पाए। शानदार गेंदबाजी के लिए जयवर्धन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *