गाजियाबाद, नगर संवाददाता: रेरा ने कई महीने पहले रेड एप्पल समूह से बकाया वसूलने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी बकाया नहीं वसूलने के विरोध में मंगलवार को रेड एप्पल रेजीडेंसी के बायर्स ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों को धोका दिया है। जिसके खिलाफ खरीदार रेरा गए थे, लेकिन बिल्डर के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बिल्डर पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
राजनगर एक्सटेंशन में रेड एप्पल सोसाइटी निर्माणाधीन है। इसमें फ्लैट खरीदने वाले खरीदार मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। फ्लैट खरीदारों ने कहा कि रेड एप्पल समूह ने समयसीमा के अनुसार फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया है। अभी तक प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका है जबकि फ्लैट देने की तय समय सीमा भी निकल गई है। वहीं बिल्डर ने पर एक फ्लैट कई लोगों को बेच दिया है। उन्होंने कहा कि कई महीने पहले रेरा ने बिल्डर से वसूली करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया था, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। खरीदारों ने कहा कि जल्द से जल्द बिल्डर से वसूली की जाए । साथ ही फ्लैट खरीदारों को फ्लैट दिलाए जाए। इस दौरान अभिषेक मोहन, अमित कुमार, अनिल सिंह, आकाश बंसल, तुषार, राजपाल आदि मौजूद रहे।