नोएडा, नगर संवाददाता: घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा की सुविधा अभी आवेदकों को नहीं मिल सकेगी। लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा के लिए आवेदकों को परिवहन विभाग कार्यालय ही जाना पड़ेगा।
परिवहन विभाग ने अपनी तमाम सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट आरसी, वाहन फिटनेस आवेदन, आकर्षक नंबरों की नीलामी समेत अन्य सेवाएं शामिल हैं। लर्निंग लाइसेंस की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं। आवेदकों को सिर्फ ऑनलाइन परीक्षा के लिए परिवहन विभाग कार्यालय में जाना पड़ता है। करीब पांच मिनट की इस परीक्षा में लोगों को कंप्यूटर पर परिवहन और यातायात से संबंधित प्रश्नों के साथ दिए उत्तर के सही विकल्प को चुनना पड़ता है। गलत जवाब देने पर आवेदक फेल हो जाते हैं। इस व्यवस्था को भी घर बैठे शुरू करने पर परिवहन विभाग काम कर रहा था लेकिन अब इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए आवेदकों को परिवहन विभाग कार्यालय ही आना होगा। घर पर ऑनलाइन इस सुविधा को शुरू करने को लेकर शासन स्तर से अभी कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर आरसी की सुविधा भी अभी नहीं शुरू हो रही है। लोगों को आरसी विशेष कागज पर ही मिलेगी।