पंजाब, जगराओ, रमन जैन: गुरू नानक सहारा सोसायटी जगराओ की तरफ से धन्-धन् दशमेश पिता श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के पवित्र प्रकाश पर्व को समर्पित 137 वां पैंशन बंड समारोह स्थानीय गुरूद्वारा गुरू नानक पुरा मोरीगेट मे आयोजित करवाया गया। उक्त समारोह चेयरमैन गुरमेल सिंह ढिल्लों(यु के) एंव प्रधान कैप्टन नरेश वर्मा की योग अगुवाई में करवाया गया। इस अवसर पर वर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पैंशन समारोह उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय श्री संसार चंद वर्मा जी की याद में शुरू किया था जोकि आज मेरे सहयोगी मित्रों के सहयोग से यहाँ तक पहुंच पाया इसी के अन्तर्गत आज हर बर्ष की तरह दिल्ली से 26 बुजुर्गों को अपने पति स्वर्गीय श्री सतीश चन्द्र पराशर की याद में उनकी पत्नी समाज सेविका श्रीमती सुदर्शन पराशर(रिटायर्ड इन्कम टैक्स कमिशनर) ने पांच सौ रूपये प्रति बुजुर्गको गुरू नानक सहारा सोसायटी एंव स्वर्गीय संसार चंद वर्मा यादगारी ट्रस्ट को भिजवाई। इस अवसर पर रागी सिंहों द्वारा शब्द कीर्तन के द्वारा संगतो को निहाल किया एंव सभी की सेहत के लिए मंगलकामना की। इस मौके पर प्रिन्सिपल चरणजीत सिंह भण्डारी, डाॅ राकेश भारद्वाज, कृष्ण बजाज, अमित खन्ना, रमन जैन, वलविन्द्र सिंह मक्कड, कुलवीर सिंह सरणा, रविन्द्र सिंह एंव त्रिलोक सिंह सिडाणा आदि हाजिर थे। अंत में आए हुए सभी बुजुर्गों का एंव अतिथियों का वर्मा जी की ओर से एंव भण्डारी साहब की तरफ से हार्दिक धन्यवाद किया गया। सभी अतिथियों के लिए अल्पाहार की भी स्पेशल तौर पर दिल्ली से मैडम पराशर जी के कहने पर व्यवस्था की गई थी। सभी बुजुर्गों ने मैडम जी के इस कार्य की प्रशंसा की ओर उनको आशीर्वाद दिया।
समाज सेविका श्रीमती सुदर्शन पराशर ने दिल्ली से भिजवाई बुजुर्गों को पैंशन
News Publisher