जगराओं, दविन्दर जैन: पिछले काफी समय से भाजपा को झटका देकर भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अकाली दल में शामिल करने वाले जगराओं अकाली दल के नेताओं को उस समय भारी झटका लगा जब जगराओं अकाली दल के पूर्व शहरी अध्यक्ष तथा पूर्व काउंसलर अजीत सिंह ठुकराल अकाली दल को अलविदा कहते हुए पंजाब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप सिंह संधू जगराओं हल्का इंचार्ज पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा तथा देहाती जिला अध्यक्ष सोनी ग़ालिब की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी
में शामिल हो गए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि लुधियाना ठुकराल परिवार पिछले लंबे समय से लुधियाना शहर में पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा था और अब लुधियाना ठुकराल परिवार के जगराओं के परिवारिक सदस्यों का जगराओं में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अजीत सिंह ठुकराल के परिवार को पार्टी में उचित सन्मान दिया जाएगा। इस मौके कैप्टन संदीप संधू ने भी ठुकराल परिवार की सेवाओं का जिक्र किया तथा ठुकराल को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनके परिवार को उचित सन्मान देगी। जिला अध्यक्ष करनजीत सोनी गालिब ने भी आने वाले नेताओं का स्वागत किया तथा ठुकराल का
पार्टी में शामिल होना कांग्रेस की ताकत बताया। अजीत सिंह ठुकराल ने कांग्रेसी नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर तीन के सभी निवासी उनके परिवारिक मेंबर है तथा वह परिवार के कहने पर ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बार अकाली दल से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग नहीं की थी बल्कि अकाली नेताओं ने ही खुद ही उनकी पत्नी को वार्ड नंबर तीन से उमीदवार घोषित किया था। इस अवसर पर अध्यक्ष मलकीत सिंह दाखा, वरिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह डल्ला, हरप्रीत सिंह धालीवाल, पूर्व पार्षद रविंदर नीटा सभरवाल, पूर्व पार्षद अनमोल गुप्ताए हरजीत सिंह सोनू अरोड़ा, सुखदेव सिंह मल्ला, रविंदर कुमार सभरवाल, सोनी लेखी, कपूर साहिब आदि उपस्थित थे।
सीनियर अकाली नेता अजीत सिंह ठुकराल कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
News Publisher