जगराओं, पंजाब, दविंदर जैन: हर साल की तरह इस साल भी हरि नाम संकीर्तन सम्मेलन डेरा बाबा जलोर सिंह केहर सिंह नीम वाली गली अनारकली बजार में करवाया जा रहा है, जिसमें में संकीर्तन सम्राट स्वामी बुआ दिता जी महाराज जम्मू वाले अपने सुरीले भजनों से हरि नाम का गुणगान करेंगे।
यह प्रोग्राम हर साल सभी के सहयोग से करवाया जाता है, इस बात की जानकारी मथुरा दास खुराना, कुलदीप सिंह कोमल, वह मोहित गोयल द्वारा दी गई, उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम 19 जनवरी मंगलवार को रात 08 से रात 10 बजे तक चलेगा, इन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम का आनंद लेने के लिए समय पर पहुंच कर स्वामी बुआ दिता जी के नये भजनों को सुन कर अपना जीवन आनंद मय बनाये
हरि नाम संकीर्तन सम्मेलन 19 जनवरी मंगलवार को करवाया जायेगा
News Publisher