नोएडा, नगर संवाददाता: सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक गांव छिजारसी में आयोजित की गई। यहां पर पार्टी के नेता सुनील चैधरी और महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष सुशीला भारती ने चोटपुर कॉलोनी और छिजारसी के अनेक लोगों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदस्यता ग्रहण करने वालो में बसपा के नेता कय्यूम खान भी थे। बैठक में विनोद कुमार (बिल्लू), सत्य प्रधान, नूर हसन, पंकज अवाना, मोहम्मद शफीक, अजय कुमार, दानिश अल्वी आदि शामिल रहे।
सपा की सदस्यता ग्रहण की
News Publisher