सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त एक अन्य ठेकेदार जोगेन्द्र पुत्र धनपत निवासी कासण्डी जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
थाना मुरथल पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि उक्त युवक जोगेंद्र अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा था। तलाशी लेने पर 117 बोतल, 159 अध्धे, 474 पव्वे अंगेजी शराब, 48 बोतल, 96 अध्धे, 374 पव्वे अवैध देशी शराब व 71 बोतल बीयर मिली थी।
गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि इस अवैध शराब को ठेकेदार साहिल पुत्र राजेन्द्र निवासी हसनपुर से लेकर आया था और बेचने की फिराक मे था। अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त ठेकेदार साहिल पुत्र राजेन्द्र निवासी हसनपुर व सतेन्द्र पुत्र महाबीर निवासी कासण्डी को भी पहले ही गिरफतार कर लिया था।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में संलिप्त एक और ठेकेदार जोगेन्द्र पुत्र धनपत निवासी कासण्डी को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।