डिस्पोजल रोड़ पर अधुरे काम के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

News Publisher  

जगराओं, पंजाब, दविंदर जैन: भारतीय जनता पार्टी जिला जगराओं के अध्यक्ष गौरव खुल्लर एवं मंडल अध्यक्ष हनी गोयल की अगवाई में समूह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगराओं शहर की मुख्य डिस्पोजल रोड कीसड़क न बनने के कारण डिस्पोजल रोड पर पंजाब की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर ने कहा कि जगराओं के कांग्रेसी नेताओं द्वारा जो शहर में विकास कार्य करवाने के जो दावे किए जा रहे हैं वह सरासर ही झूठे हैं। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल जगराओं के पूर्व कांग्रेसी कौंसलर द्वारा जो भी विकास कार्य करवाए गए हैं वह सभी कार्य भ्रष्टाचार से लिप्त है। जगराओं नगर कौंसिल में कमीशन का काफी बड़े स्तर तक खेल खेला जाता है। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ साल पहले कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज ने डिस्पोजल रोड पर सड़क निर्माण का उद्घाटन किया था। परंतु डेढ़ साल बाद भी ठेकेदार द्वारा सिर्फ आधी सड़क बनाई गई है और बाकी सड़क को बीच में ही छोड़ दी गई है। जिस कारण शहर वासियों को जगराओं की प्रमुख मंडी में पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस सड़क से संबन्धी वह कई बार वार्ड के काउंसलर तथा जगराओं के एसडीएम तक पहुंच कर चुके हैं परंतु किसी भी कांग्रेसी नेता तथा अधिकारी के सर पर जू तक नही सरकी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज नगर कौंसिल जगराओं में की गई मीटिंग पर भी तंज कसते हुए जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर ने कहा कि सरकारी दफ्तर में कांग्रेसी पार्टी द्वारा मीटिंग करना यह दर्शाता है कि जल्द ही होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकारी तंत्र का जमकर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। दुसरी ओर कौसलर श्री मती सुधा रानी भारतवाज से ने बताया कि इस सड़क के अधुरे काम पर हमारी पुरी तरह से नोटिस में है यह काम ठेकेदार ने ऐस्टीमेट से बाहर होने को लेकर छोड़ दिया है मगर हमने ऐस डी एम साहब से बात करके पूरी तरह तैयार करवाये गे
इस रोष प्रदर्शन में औरों के इलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रज़िंदर शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष संचित गर्ग एवं जगदीश ओहरी, ज़िला सचिव सुशील जैन, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंगल, पंकज गुप्ता जी, मंडल महामंत्री राजेश अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष राजेश लूंबा एवं विशाल जी, अमरजीत गोलू, ज़िला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सूर्यकांत सिंगला, संजीव मल्होत्रा रिम्पी, दीपक गोयल, गगन शर्मा, सुशील कुमार, मनीष जैन, शम्मी कुमार, नवल धीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *