गाजियाबाद, नगर संवाददाता: दहेज में पांच लाख रुपये मांगने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शाहिद सैफी ने बताया कि उनकी बहन सोनम की शादी फरवरी 2015 में दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी साजिद से हुई थी। कुछ समय बाद ही ससुरालीजन पांच लाख रुपये और मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर साजिद, उसके पिता, मां व भाई ने सोनम से मारपीट शुरू कर दी। पांच दिसंबर, 2019 को सोनम को आरोपितों ने घर से निकाल दिया। करीब एक साल बाद ससुराली आए और घर में ही सोनम से मारपीट कर भाग गए। नगर कोतवाल संदीप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
दहेज में पांच लाख रुपये मांगने का आरोप
News Publisher