गाजियाबाद, नगर संवाददाता: तमंचे के बल अप्राकृतिक संबंध बनाने और विरोध पर बेल्ट व डंडे से मारपीट के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार किया है। पत्नी की तहरीर पर रेलवे में तैनात आरोपित के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है।
क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी शादी 2004 में भारतीय रेलवे में सिग्नल इंस्पेक्टर से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि पति अब भी दहेज की मांग करता है। इन्कार करने पर तमंचे के बल पर अप्राकृतिक संबंध बनाता है। यदि वह विरोध करती हैं, तो बेल्ट व डंडे से मारपीट करता है। पीड़िता के मुताबिक, चार जनवरी की रात को भी आरोपित ने अप्राकतिक संबंध बनाने का दबाव दिया और इन्कार करने पर मारपीट की। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। पांच जनवरी की सुबह आरोपित ने फिर मारपीट की। परेशान हो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के मुताबिक, उन्होंने पूर्व में भी कई बार पुलिस से शिकायत की थी। उधर, इस संबंध में नगर कोतवाल संदीप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से कोई असलहा नहीं मिला है।