केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान अब इस्तेमाल करेंगे खादी से बनी दरियां

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान अब खादी से बनी दरियों का इस्तेमाल करेंगे। बुधवार को आईटीबीपी और केवीआईसी के बीच नई दिल्ली में सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों के लिए कुल 1 लाख 71 हजार 520 खादी की दरियों की आपूर्ति के लिए अंतिम औपचारिकता पूरी की गई। गांधी स्मृति, राजघाट, नई दिल्ली में केवीआईसी कार्यालय में केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना और आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरुप की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इसके लिए 8 करोड़, 73 लाख, 46 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर अक्टूबर, 2019 में गृहमंत्री की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय में संपन्न हुई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा खादी से बनी वस्तुओं और अन्य ग्रामोद्योग उत्पादों की आवश्यकतानुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। आईटीबीपी मुख्यालय में पिछले साल दिसम्बर में गृहमंत्री के दौरे के दौरान आईटीबीपी द्वारा इन उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इसके पूर्व इसी वर्ष जुलाई महीने में आईटीबीपी जवानों के लिए कुल 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपये की लागत से 1200 क्विंटल सरसों के तेल की खरीद की शुरुआत की गई थी, जो किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सर्वप्रथम था। ऐसी संभावना है कि इसी वित्तीय वर्ष में सीएपीएफ के अस्पतालों के लिए खादी बेडशीट और पिलो कवर की खरीद हेतु केवीआईसी से समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। आने वाले कुछ समय में यूनिफार्म, और अन्य वस्त्र आदि उत्पादों की खरीद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा केवीआईसी से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *