नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में आज से ऑनलाइन प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित होगी। यह मूल्यांकन आधारित होगी। इसके बाद पहली बार आईपीयू प्रशासन इस माह के तीसरे सप्ताह से प्रोक्टर्ड मोड में परीक्षा तीसरे, पांचवें, सातवें व नौवें सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। तिथियों की घोषणा आईपीयू प्रशासन जल्द करेगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पी भट्टाचार्य ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए इस बार ऑनलाइन मोड में एआई प्रोक्टर्ड ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए छात्र के पास इंटरनेट के साथ लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है। यह परीक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोक्टर्ड होगी। जिससे छात्र किसी भी तरह नकल करना चाहता है वह तुरंत पता चल जाएगा। इस तरह की परीक्षा कई संस्थानों में सही साबित हुई है।
60 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
प्रो. भट्टाचार्य ने बताया कि लगभग 60 हजार ऐसे विद्यार्थी हैं, जो इस मोड में परीक्षा देंगे। परीक्षा से पहले इन छात्रों को इस बारे में विधिवत जानकारी दी जाएगी। यदि किसी छात्र के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप नहीं है तो वह आवेदन के समय ही इस बाबत सूचित करेगा। उसे संबंधित केंद्र में जाकर जो उसके यहां से नजदीक होगा वहां जाकर परीक्षा देनी होगी।