गाजियाबाद, नगर संवाददाता: कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-पांच में मैकेनिकल इंजीनियर के घर के बाहर से अज्ञात बदमाश कार के पहिये खोल कर फरार हो गए। सोमवार रात हुई चोरी पर इंजीनियर की शिकायत पर कौशांबी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाले सुलभ जैन साहिबाबाद स्थित टाटा कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर है। सुलभ ने बताया कि रात में घर के बाहर कार खड़ी की थी। इस दौरान सुबह घर से बाहर आने पर कार के पहिये चोरी मिले। सुलभ का कहना है आरोपी घटना को अंजाम देकर कार में ईंट लगाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने इस दौरान कार को क्षतिग्रस्त भी किया है। जिसपर पुलिस सहायता नंबर पर शिकायत कर कौशांबी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कौशांबी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
बदमाशों ने कार के पहिए चोरी किए
News Publisher