पड़ोसीयो के घर गए तो पीछे चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और नकदी

News Publisher  

जगराओं, दविंदर जैन: यहां के नजदीकी गांव धुरकोट में जसवीर कौर नामी औरत अपने पड़ोसीयो के घर ही गई थी कि चोर मोका देखते ही घर में आया और घर का दरवाजा तोड़ कर गहने और नकदी ले उड़ा, जब औरत वापस अपने घर आई तो दरवाजा टुटा देख कर घबराई हुई ने अपने, सामान को बिखरा देखा, जिससे कि घर में पड़े गहने और नकदी के चोरी होने का पता चला, जल्द ही जसवीर कौर ने पडोसीयो के लगें कैमरे चैक करवाये तों पता चला कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने ही इस काम को अंजाम दिया है। पास पडते पुलिस थाना रायकोट को सुचित कर दिया गया, पुलिस जांच में जुटी हुई है, और दोषी पाए गए व्यक्ति को गिरफतार भी कर लिया गया है आगे की जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *