नोएडा, नगर संवाददाता: एफएनजी रोड पर ग्रीन बेल्ट में मिले महिला के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने विभिन्न थानों सहित आसपास के जिलों की पुलिस को महिला का फोटो भी शेयर किया है। गुरुवार सुबह एफएनजी रोड पर बनी ग्रीन बेल्ट में बने बिजली के पोल के गड्ढे में 24 वर्षीय महिला का शव मलिा था। महिला के गले में एक चुन्नी लिपटी थी। उनके गले में चोट के निशान थे। जांच में सामने आया है कि महिला पूर्व में गर्भवती हो चुकी है।
हत्या कर ग्रीन बेल्ट में फेंकी गई महिला की शिनाख्त नहीं
News Publisher