नोएडा, नगर संवाददाता: भंगेल एलिवेटेड रोड के काम में तेजी आनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को पिलर के ऊपर का काम शुरू करा दिया गया है। दिसंबर 2021 तक इस एलिवेटेड रोड पर वाहन दौड़ने लगेंगे। अभी इससे पहले के सभी काम के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है।
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया की 25 दिसंबर तक 2120 में से 1523 पाइल पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पाइलिंग का कार्य 15 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह पाइल कैप का काम 31 मार्च , पियर का 15 मई और पियर कैप का कार्य 15 जुलाई, ग्रिड का कार्य 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
इसके बाद दिसंबर 2021 में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्ययोजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। महाप्रबंधक ने बताया कि भंगेल एलिवेटड बनने से बरौला, सलारपुर, भंगेल पर लगने वाले जाम से वाहन चालकों को निजात मिल जाएगी। साथ ही नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर वाहनों की संख्या में कमी आएगी।