साहिबाबाद, नगर संवाददाता: यूपी गेट पर चल रहे किसान आंदोलन में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिद वाली बात नहीं कर रहे हैं। सरकार झुके, अपनों को हम दो फीसद ज्यादा झुका लेंगे। नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार हठ न करे। अगर मान सम्मान की बात सरकार की है, तो किसानों की भी है। हम पहले से ही कह रहे हैं कि दो कदम सरकार पीछे हटे और दो कदम हम पीछे हट जाएंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार फूट डालने का काम कर रही है, अगर वह सफल रही, तो यह आखिरी आंदोलन होगा। इसके बाद हक के लिए कोई आंदोलन नहीं कर सकेगा। इसलिए हमें सभी को जोड़कर रखना है। शांति पूर्वक आंदोलन चलाकर तीनों कृषि कानूनों को वापस कराना है।
सरकार झुके, अपनों को दो फीसद ज्यादा झुका लेंगे: नरेश टिकैत
News Publisher