गाजियाबाद, नगर संवाददाता: मधुबन बापूधाम क्षेत्र स्थित ट्रांसफार्मर से बदमाशों ने कॉपर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना 16 दिसंबर को शाम का है। इसकी जानकारी चार दिन बाद हुई। इसके बाद विद्युत विभाग के अवर अभियंता (जेई) ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गोविंदपुरम स्थित 33/11 केवी सबस्टेशन पर तैनात जेई अनुराग गुप्ता ने अपनी तहरीर में बताया कि चोरी स्वर्णजयंतीपुरम के सामने पार्क में रखे 63केवीए के ट्रांसफार्मर से हुई है। इससे आसपास के ट्यूबवेल को सप्लाई जाती है। 19 दिसंबर को निरीक्षण के दौरान चोरी का पता चला। आसपास के व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि 16 दिसंबर से ही बिजली नहीं आई। जेई के मुताबिक चोर ट्रांसफार्मर का ढांचा छोड़ गए, जबकि अंदर लगा कॉपर और अन्य सामान चोरी हो गए। इससे विभाग को सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है।