नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि झूठे आरोपों से परेशान किसान अगर कोर्ट जाना चाहते हैं तो आप उनकी कानूनी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि किसान झूठे और गंभीर आरोपों से आहत है। इसे लेकर कई किसान कोर्ट का रुख करना चाह रहे हैं। पार्टी ऐसे किसानों की कानूनी लड़ाई में मदद करेंगे।
राघव चड्ढा ने कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए भाजपा नेता झूठे आरोप लगा रहे हैं। किसानों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों ने जब केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस करने की मांग रखी और शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं तो भाजपा नेता उन्हें बदनाम करने में जुटे हैं। भाजपा नेताओं के इस बयानबाजी से परेशान किसान अब अदालत में अपने लिए इंसाफ चाहते हैं। आम आदमी पार्टी ऐसे किसानों की कानूनी लड़ाई में मदद उपलब्ध कराएगी।
आप प्रवक्ता ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि किसान कड़ाके की ठंड में अपनी मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे सड़कों पर बैठे हैं। उसे मानने के बजाय भाजपा के नेता अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि करीब 20 से ज्यादा भाजपा नेताओं के बयान मैंने भी पढ़े हैं, जिनमें उन नेताओं ने तथाकथित तौर पर देश के किसानों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। बहुत सारे किसानों ने भाजपा के इन नेताओं के बयान सुने, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं। देश के अलग-अलग हिस्सों से किसानों ने इसे लेकर हमसे संपर्क किया है।