नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्कों में बेकार पड़े औजार कुल्हाड़ी, खुरपे, कैंची से कलाकृतियां तैयार की जा रही हैं। यह पटपड़गंज स्थित भामाशाह पार्क सहित शकरपुर के पार्कों में लगाई गई हैं। निगम उद्यान विभाग का कहना है कि लगभग 50 पार्कों में ये कलाकृतियां लगाई जाएंगी। इन कलाकृतियों में तितली, सारस, मोर सहित अन्य पक्षी बनाए जा रहे हैं। पहले इन बेकार औजारों की नीलामी की जाती थी, लेकिन अब इनका इस्तेमाल कलाकृतियों के लिए किया जा रहा है।
बेकार कुल्हाड़ी-खुरपों से बन रहीं कलाकृतियां
News Publisher