जगराओं, दविंदर जैन: आज सिविल अस्पताल जगराओं में हीरो मोटोकॉर्प की और से मोटरसाइकिल एम्बुलेंस भेंट की गई। इस के साथ ही पी.पी.ई किट्स, मास्क, और हैंड ग्लव्ज वी भेंट किए। यह पुरा समान करीब करीब 6 लाख रुपए तक का है। यह एम्बुलेंस शहर की तंग गलियों में आसानी से जा सकती है जिससे मरीज को लेकर अस्पताल लाया जा सकता है। हीरो मोटोकॉर्प समाज के लिए पहले भी कई काम कर चुकी हैं। इस मौके पर कम्पनी के अधिकारियों के साथ शहर वासियो ने वह शहर के उच्च अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। एस एस पी जगराओं स चरणजीत सिंह सोहल, एस डी एम स नरेंद्र सिंह धालीवाल, और एस एम ओ डा प्रदीप महिन्द्रा ने कम्पनी के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर जगराओं वैलफेयर सोसायटी के और हीरो मोटोकॉर्प के अधिकारियों को सनमानित भी। किया गया। इस मौके पर राज कुमार भला, राजिंदर कुमार जैन, बिंनदर मनीला, पवन कुमार वर्मा, डा नरेंद्र कुमार, और कैप्टन नरेश वर्मा, भी उपस्थित थे।
हीरो मोटोकॉर्प की और से सिविल अस्पताल में दी मोटरसाइकिल एम्बुलेंस
News Publisher