मोदीनगर, नगर संवाददाता: एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को कड़ाके की ठंड के चलते क्षेत्र के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। मिली कमियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए गए। लापरवाही पर एडीएम ने जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए एडीएम यशर्वधन श्रीवास्तव बृहस्पतिवार को मोदीनगर, मुरादनगर, फरीदनगर के रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बात की और सर्दी से बचाव के लिए कंबल, गर्म कपड़े, खिड़कियों आदि की व्यवस्था को बरीकी से देखा। मिली कमियों को एडीएम ने तत्काल दूर करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे के भवन चारों तरफ से बंद होने चाहिए। फरीदनगर के बाद एडीएम ने मोदीनगर, मुरादनगर के रैन बसेरों की स्थिति को भी देखा। एडीएम ने पालिका ईओ और खंड विकास अधिकारी को आदेश दिए कि वे सार्वजनिक स्थलों के अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अधीनस्थों को हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को आदेश दिए कि वे लगातार इसकी निगरानी करते रहें। जहां पर आवश्यकता हो अलाव की व्यवस्था कराएं। रैन बसेरे में रह रहे लोगों की देखरेख रखें। इस दौरान तहसीलदार ने एडीएम को पूरी स्थिति से अवगत कराया। तहसीलदार ने बताया कि सभी जगह व्यवस्था दुरुस्त मिली है, जहां-जहां भी मामूली कमियां पाई गईं, उनको तत्काल दुरुस्त करा दिया गया है। किसी भी स्थिति में लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।