लोनी, नगर संवाददाता: पुलिस ने अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक शातिर बदमाश को चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। लोनी थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि वुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान लोनी इंटर कॉलेज के पास से चोरी के ऑटो के साथ दिनेश पुत्र राजबीर कच्चा बलराम नगर लोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक के कुछ पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है। इसका साथी संदीप मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
वाहन चोर गिरोह का बदमाश गिरफ्तार
News Publisher