एटीएम उखाड़कर चुराने के मामले में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार

News Publisher  

कैथल, नगर संवाददाता: क्योड़क एसबीआई एटीएम उखाड़कर चुराने के मामले में चौकी क्योड़क पुलिस द्वारा दो आरोपी गिरफतार कर लिए गए, जिनका न्यायालय की मार्फत प्रोडैक्शन वांरट जारी करवाया गया था। उक्त मामले में 2 अन्य आरोपी पहले ही गिरफतार किए जा चुके है। चौकी क्योड़क पुलिस द्वारा प्रोटैक्शन वांरट पर लिए गये दोनों आरोपियों के कब्जे से पहले ही यूपी व सीआईए.टू पुलिस टीम द्वारा क्योड़क एसबीआई एटीएम से चोरीशुदा 1.5 लाख रुपए नकदी तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की जा चुकी है। घटनास्थल की निशानदेही सहित व्यापक पूछताछ उपरांत दोनों आरोपी बुधवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि 12 जून की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्योड़क एसबीआई बैंक के नकदी भरे एटीएम को उखाड़कर ले जाने के मामले में चौकी क्योड़क प्रभारी एएसआई रणदीप की अगुवाई में एएसआई रामफल की टीम द्वारा आरोपी जाबिर निवासी शाहपुर यूपी व इकराम निवासी बेगीनाजर यूपी को जांच के दौरान नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी गुलशेर उर्फ काला निवासी पुबेर जिला यमुनानगर तथा फरमान निवासी बेगीनाजर जिला सहारनपुर यूपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एटीएम चोरी के किसी मामले में कुरुक्षेत्र कारावास में बंद आरोपी जाबिर व इकराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा न्यायालय की मार्फत प्रौटेक्शन वारंट जारी करवाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *