नगर निगम की लापरवाही से रुका एसटीपी का निर्माण

News Publisher  

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ग्रेटर फरीदाबाद में बनने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में रुकावट आ रही है। नगर निगम की सीवर लाइन से पानी ओवरफ्लो होकर प्लांट की साइट पर जमा हो गया है। इस वजह से काम रुका पड़ा है। इसकी सूचना हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता जगदीश सौरोत की ओर से नगर निगम के अधीक्षण अभियंता विजय ढाका को दी जा चुकी है, इसके बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की रुकावट आ चुकी है। निगम अधिकारियों के इस उदासीन रवैये के चलते ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले हजारों परिवार को भी राहत मिलने में देरी होगी।
बता दें ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी में रहने वाले परिवारों के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 30 एमएलडी (मिलियन लीटर गैलन) सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कर रहा है। इस प्लांट की कुल क्षमता 90 एमएलडी सीवर का पानी शोधित करने की है, लेकिन इसका चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। इस प्लांट के पास से नगर निगम की सीवर लाइन भी निकल रही है, जो बुढि़या नाले तक जाती है। उसका पानी ओवरफ्लो होकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की साइट पर इकट्ठा हो जाता है। इसके चलते ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम काफी देरी से शुरू हुआ है। बता दें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 में भी साढ़े सात एमएलडी क्षमता वाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। सीवर का पानी जमा होने की वजह से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम रुका हुआ है। इस बाबत कई बार निगम अधिकारियों को समाधान करने के लिए कहा है, पर नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *