दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकी देने के मामले में एफआईआर नहीं
नई दिल्ली, नगर संवाददाता: वसंत विहार इलाके में सितंबर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता के परिवार को जेल में बंद एक आरोपी की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पिछले एक माह में चार बार उनके साथ मारपीट हो चुकी है और केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की बात कही जा रही है। इस बाबत वसंत विहार थाना पुलिस से शिकायत के बावजूद अभी तक न तो केस दर्ज किया गया है और न ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई की गई है।
पीड़ित परिवार कुसुमपुर पहाड़ी पर रहता है। सितंबर माह में परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि घर के पास रहने वाले संजय, आकाश, शिवम, अजीत, सन्नी और किशन ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी संजय के भाई लालू और प्रकाश केस से संजय का नाम वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि संजय के भाइयों ने 11 नवंबर की रात को पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। पीड़िता के पिता की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने अगली सुबह ही थाने पहुंचकर शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद आरोपियों ने तीन और बार पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की। हर बार थाने पहुंचने पर पीड़ित परिवार को वापस लौटा दिया गया।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीडित परिवार ने शिकायत दी है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।