सफाई कर्मियों ने महापौरों के धरने का समर्थन किया

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: फंड की मांग को लेकर निगमों के महापौरों का धरना मुख्यमंत्री निवास के बाहर सातवें दिन भी जारी रहा। रविवार को दिल्ली की सफाई कर्मचारी यूनियनों ने महापौरों के धरने का समर्थन किया। इस दौरान महापौर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में कुल 35000 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। कुल 1000 ढलाव घर हैं। 4500 मीट्रिक टन कूड़ा, 100 मीट्रिक टन बायोमेडिकल वेस्ट निगम द्वारा उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इन सफाई कर्मचारियों को जल्द वेतन नहीं दिया गया तो वह हड़ताल पर जा सकते हैं और इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार होगी। महापौर ने कहा कि दिल्ली के तीनों महापौर लगातार सात दिनों से इस कड़ाके की ठंड में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं। मगर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार भी महापौरों से मिलने की कोशिश नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *