जगराओं, दविंदर जैन: आज यहां पंजाब सी पी आई एम पार्टी के प्रदेश सचिव सुखविंदर सिंह सेखों ने जगराओं में पहुंच कर किसान आंदोलन के चलते केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने आंदोलन के लिए दिल्ली की हदों पर कड़ी ठंड में अपने हकों पर इन्साफ की लड़ाई में दिन रात संघर्ष में बैठे किसानो को नजरंदाज कर रही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बड़े घरानों को तो सरकार देख रही है पर उसे ठंड में बैठे किसान नहीं दिख रहे इस अंदोलन को पूरा देश और दुनिया तो देख रहें हैं परन्तु भाजपा को छोड़ बाकी सब राजनीतिक वह धार्मिक दल भी किसानों का साथ दे रहे हैं परन्तु भाजपा सरकार द्वारा लागू किसान विरोधी बिल केन्द्र वापिस लेने को तैयार नहीं ऐसी तानाशाही मोदी सरकार को बहुत भारी पड़ सकती है।