नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नार्थ जोन में एक समाहरोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वछता को लेकर निगम अधिकारियों व जोन चेयरमैन द्वारा कई आर.डब्लू.ए. और व्यापार वर्ग के लोगो को क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए स्वछता कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिसमे आर.डब्लू ए. क्षेत्रीय विकास समिति रामनगर विस्तार को पूर्वी दिल्ली में प्रथम स्थान हासिल हुआ। इस मौके पर जोन के डिप्टी कमिश्नर राजशेखर व जोन चेयरमैन के.के अग्रवाल द्वारा क्षेत्रीय विकास समिति के मनीष सूर्यवंशी व मुनेश कुमार को पारितोषिक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय विकास समिति लगातार 5 वर्षो से आने इलाके में विकास कार्य व सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय है जिसमे ड्रेन नंबर 52 को कवर कराने से लेकर इलाके सड़क, बिजली, पानी आदि से संबंधित विकास कार्यो को कराना इत्यादि शामिल है।
स्वच्छता को ले किया गया आर.डब्लू.ए. को सम्मानित
News Publisher