गुरुग्राम, नगर संवाददाता: बृहस्पतिवार को स्कूल खोलने संबंधी आदेश जारी किए जाने को लेकर हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन ने विरोध जताया है। संगठन के अध्यक्ष यशपाल यादव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार स्कूली शिक्षा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। केवल तीन घंटे स्कूल खोलने की अनुमति देकर शिक्षा को मखौल सा बना दिया है। तीन घंटे में सभी पीरियड नहीं लगाए जा सकते। इससे चल रही आनलाइन कक्षाएं भी प्रभावित होंगी। परीक्षा का समय बिल्कुल निकट है ऐसे में पूरे समय स्कूल का संचालन करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए थी। इसके अलावा कोविड की जांच विद्यालय परिसर में ही कराने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि संबंधित पीएचसी के पास विद्यार्थियों के निःशुल्क जांच करने का कोई निर्देश अभी तक नहीं है।
सिर्फ तीन घंटे स्कूल खोलने पर उठाया सवाल
News Publisher