गुरुग्राम, नगर संवाददाता: क्राइम ब्रांच की मानेसर टीम ने बाइक चोरी के दो आरोपितों को रविवार शाम पचगांव चैक के नजदीक से गिरफ्तार किया। उनकी पहचान नूंह जिले के गांव बलाई निवासी वसीम एवं आबिद के रूप में की गई। पिछले साल एक नवंबर को गुरुग्राम जिले के गांव जमालपुर निवासी मनीष कुमार की बाइक उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। तभी आरोपितों की तलाश की जा रही थी।
बाइक चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार
News Publisher