गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सेक्टर-14 निवासी निर्मल देवी के मकान की दीवार के साथ एक मकान के निर्माण के लिए खोदाई की जा रही है। काफी गहरी खोदाई करने से उनका मकान हल्का झुक गया है। यही नहीं मकान में दरारें भी आ गई हैं। इस वजह से जान-माल का खतरा हो सकता है। शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने मकान निर्माण के लिए खोदाई कराने वाले मोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
खोदाई से झुका मकान
News Publisher