आवक बढ़ने के बाद भी मौसमी सब्जियों के भाव में बनी है तेजी

News Publisher  

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: मौसमी सब्जियों के बाजार में आने के बाद इनके भाव में कमी आने का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा है। शहर की सब्जी मंडियों में अभी भी आलू, टमाटर और मटर के भाव में आसमानी बने हुए हैं। पिछले साल इस समय तक हरी मटर मंडी में 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव में बिक रही थी, जो इस बार 70 से 90 रुपये के भाव में है। मंडी में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि सब्जियों की महंगाई के कारण उनकी रसोई का बजट बिगड़ रहा है।

सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि मौसमी सब्जियों की आवक के साथ ही इनके भाव में गिरावट की उम्मीद थी। मगर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। आलू अभी भी 50 से 60 रुपये गति किलोग्राम के भाव बनी हुई है। टमाटर भी 60 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है। झाड़सा रोड स्थित मंडी के व्यापारी दीपक का कहना है कि अब तो स्थानीय सब्जियां भी मंडी में आने लगी हैं इसके बाद भी इनके भाव में कोई कमी नहीं आ रही है। गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों के विक्रेता विनय कुमार का कहना है कि दिल्ली के आजादपुर मंडी से ही उन्हें आलू, मटर और टमाटर महंगे भाव में मिल रहे हैं। इस कारण इनका खुदरा मूल्य अधिक है।

शहर के विभिन्न सेक्टरों और डीएलएफ क्षेत्र में मटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम और टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे हैं। खांडसा मंडी में सब्जी की खरीदारी करने पहुंचे रोहित चंद्रा का कहना है कि उन्हें सबसे अधिक हैरानी आलू के भाव को लेकर है। पिछले साल जो आलू 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहे थे अब वही आसमान छू रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *