जगराओं, दविन्दर जैन: भारतीय जनता पार्टी ज़िला जगराओं की एक अहम् बैठक ज़िला अध्यक्ष गौरव खुल्लर की अध्यक्षता में हुई। पंजाब भाजपा सचिव ए ज़िला प्रभारी एवं अभी अभी नियुक्त नगर काउन्सिल जगराओं के इंचार्ज श्री अनिल सच्चर जी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके इलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स मेजर सिंह जी देतवाल, स दविंदरजीत सिंह सिद्धू, अंकुश धीर, सुमित शास्त्री भी उपस्थित रहे। ज़िला महामंत्री प्रदीप जैन जी ने बैठक का संचालन किया। बैठक के आरंभ में सभी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों का सम्मान किया गया। श्री सच्चर ने बताया कि आज की ये महत्वपूर्ण बैठक अगली नगर काउन्सिल के चुनावों को लेकर की गयी है इसके इलावा सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविरो का भी आयोजन किया गया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले निकाय चुनावों में सभी कार्यकर्ता धट के लग जाओ और निश्चित तौर पे आने वाली म्यूनिसिपल काउन्सिल में भाजपा अपना अध्यक्ष बनायेगी। ज़िला अध्यक्ष खुल्लर ने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरी तनदेही के साथ चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को जितायेंगे। इस मौक़े पर ज़िला उपाध्यक्ष संचित गर्ग, जगतार कौड़ा, जगदीश ओहरी, संजीव ढंड, ज़िला सचिव विवेक भारद्वाज, रणजीत कौर, धर्मेंद्र सिंह, ज़िला ख़ज़ांची रंजीव गोयल, सोशल मीडिया के ज़िला इंचार्ज पंकज गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिंगल, ओ॰बी॰सी॰ मोर्चा के महामंत्री अरुण मौर्य, लीगल सेल के संयोजक अभिषेक गर्ग, अनिल चोपड़ा शंटी, मंडल अध्यक्ष हनी गोयल, मोहिंदर देव, गुर्भेज सिंह, दीपक बांसल, अनिल पूर्थी, जगराओं मंडल के दोनो महामंत्री इंदरजीत सिंह एवं राजेश बॉबी, विशाल घई, जसपाल बावा, अंकुश गोयल मोनु, रोहित सिंगला, मंदीप ग्रेवाल आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।