पाली, राकेश लखारा: दुजाना गांव में बुधवार को गांव के मुख्य बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व सेवादल कांग्रेस ब्लॉक मुख्य संगठक शंकरलाल माली ने कहा कि मंत्री मास्टर मेघवाल पार्टी के एक सच्चे ईमानदार व सेवा भावी कार्यकर्ता थे। पूर्व वार्ड पंच डायाराम मीणा ने मास्टर मेघवाल को गरीबों व दलित समाज का मसीहा बताया। इस मौके पर पत्रकार राकेश लखारा, कस्तूराराम मीणा, रामलाल व्यास, वजाराम देवासी, नरपत मीणा, मूलशंकर ओझा, मीठाराम कुम्हार, सोनाराम देवासी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
दुजाना में केबिनेट मंत्री मेघवाल को दी श्रद्धाजंलि
News Publisher