नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में शनिवार देर रात एक इमारत में लगी आग में वहां फंसे लोगों को अग्निशमन विभाग ने सकुशल बचा लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। दमकल विभाग सूत्रों ने बताया कि इमारत में आग लगने की सूचना रात करीब सवा ग्यारह बजे मिली थी और इसके तुरंत बाद वहां दमकल विभाग की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। घटनास्थल पर जाकर वहां की स्थिति को देखते हुए स्काई लिफ्ट सिस्टम को भी बुलाया गया। यह आग इमारत के बेसमेंट में लगी थी और देखते ही देखते यह उपर की तरफ फैलती चली गई। इसमें एक वकील का कार्यालय बताया जाता है और आग पर सुबह चार बजे काबू पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है।
दक्षिण दिल्ली में इमारत में लगी आग में फंसे आठ लोग बचाए गए
News Publisher