जगराओं, रमन जैन: आज स्थानीय शहर के मशहूर लहंगा हाऊस पर लगभग सुबह 9ः30 पर आग लग जाने का समाचार प्राप्त हुआ। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार शहर के मशहूर सिओ लहंगा हाऊस के मालिक शिवम् सिंगला से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि शो रूम की तीसरी मंजिल पर शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है जिसमें लगभग 40-50लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।आग का पता चलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया मौके पर पहुंचे म्यूंसिपल कमेटी के अफसर गरचा जी ने जानकारी दी कि बाजार तंग होने एवं नाजायज होर्डिग लगे होने के कारण उन्हें आग बुझाने में दिक्कत आई।
जगराओं शहर के मशहूर लहंगा हाऊस पर लगी आग
News Publisher