बीकानेर, मुरली मनोहर व्यास: छतरगढ़ गांव में शनिवार को मानसून पहुंचा छतरगढ़ मैं अब तक की सबसे जोरदार बारिश हुई यहां पर मानसून के पहुंचने से किसानों के चेहरे खिल उठे छतरगढ़ के आसपास के सभी गांवों कस्बों में भी बहुत अच्छी बारिश हुई है छत्तीसगढ़ में मानसून देर से पहुंचा लेकिन बारिश बहुत अच्छी हो गई है से किसानों की फसल क्यों पर अब अच्छी होने की संभावनाएं बढ़ गई है जिससे किसान भाई बहुत खुश लग रहे हैं इस बार बारिश इतनी तेज थी गांव के जोहड़ बीज लगभग भर गए छतरगढ़ की तलाईयो में भी पानी भर गया इससे सभी जानवरों की प्यास बुझेगी।
छतरगढ़ मैं अब तक की सबसे जोरदार बारिश हुई
News Publisher