पाली/राजस्थान, राकेश लखारा: सुमेरपुर उपखंड के दुजाना गांव मे सोमवार को नागरिक सुरक्षा बल द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए और साथ मे विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर वुमन प्रोटेक्शन इंचार्ज संगीत चैहान ने कहा कि बेजुबान पशु-पक्षी की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है और कहा गया कि हर व्यक्ति को पेड़ लगाकर पाल पोषण करना चाहिए और इस मौके पर वर्षा चैहान किशन मेघवाल मुकेश मीणा रमेश मेघवाल हितेश मीणा नरेश, प्रजापत सदला राम देवासी, प्रधानाचार्य भूरारामजी रांगी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दुजाना के प्रिंसिपल चंदन जी गर्ग, नरेंद्र सिंह राणावत सहित मौजुद थे।
दुजाना गांव में कोरोना वायरस टीम ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे
News Publisher