जोधपुर/राजस्थान, शाहरूख खान: इस समय पूरी दुनिया जिस महामारी से लड़ रही है उसकी वजह से सभी आमजन अपने-अपने घरो में है और इसी वजह से जो भी त्यौहार आ रहे है उन्हें सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर ही मना रहे है। मुस्लिम समुदाय में ईद का त्यौहार है और इस पावन पर्व को सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अमन ओर शांति से रहकर सभी ने अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज़ अदा की ओर अमन का पैगाम दिया। अल्लाह से इस महामारी को जल्द से जल्द खत्म हो जाए इसकी दुआ की आप सभी को यह पावन त्यौहार ईद बहुत-बहुत मुबारक हो।