कोलकता/जावेद इकबाल: जब से लाॅकडाउन हुआ है उस दिन से ही जावेद इकबाल और उनके साथी मिलकर गरीब लोगों तक खाना देने का काम कर रहें हैं। जिस में मोहम्द शमीम, मौ. मोहसिम, मौ. चांद, मौ. सरफराज़, मौ. समीम हलीम ये लोग 24 घंटे गरीब लोगों के लिए दिल और जान से काम कर रहें हैं कोलकता खिदिरपुर हेस्टिंग्स मोर में हर रोज उन को खाना वितरित कर रहे हैं।
लाॅकडाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों को खाना वितरित किया गया
News Publisher