मुंबई/दीपक लखमीचंद बसवाला: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है, लाखों की तादाद में लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, और 85 हजार से ज्यादा लोगों की दुनिया में मौत हो चुकी है। भारत में भी केंद्र सरकार ने महामारी पर नियंत्रण करने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन कर रखा है जिसमें लोग घरों के अंदर कैद हैं। घर में कैद रहकर सोसाइटी हैस ईव शी अध्यक्ष और नेशनल यूथ अवॉर्डी डॉ निधि प्रजापति ने देश वासियों को कोरोना महामारी से जंग लड़ने, खुद को स्वस्थ रखने परिवार को स्वस्थ रखने और बेजुबान पक्षियों का ख्याल रखने का अनोखा संदेश दिया है। लॉक डाउन की पालना करते हुए घर में रहकर बेजुबान पक्षियों के लिए सूरज के तेवर तीखे देखते हुए पक्षियों के पेयजल और दाना पानी की व्यवस्था की है। साथ ही पक्षियों के लिए प्रकृति के दृश्यों को रंग देकर वेस्ट को बेस्ट बनाते हुए घर में पड़ी तेल की पीपी एवं मिट्टी के परिंडे बनाए हैं। ताकि इन परिंडो की ओर परिंदे आकर्षित हो और परिंडे पर आकर पक्षी अपनी प्यास इस भीषण गर्मी के दौरान बुझा सके। डॉ. निधि प्रजापति ने लॉक डाउन में घर पर रखा अपने हुनर को निखारने और अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने की भी सीख लोगों को दी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घर में अंदर ही रहे है घर के बाहर ना निकले, लॉक डाउन की पूरी पालना करे तथा कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाए, क्योंकि अकेले कोटा शहर में शनिवार तक 33 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। ऐसे में डॉ. निधि प्रजापति ने लोगों से खुद घर में रहकर जीये और दूसरों को भी जीने दे का सन्देश देते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए उनके लिए अपने घर पर पेयजल की व्यवस्था और दाने पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित करने हेतु सोशल मीडिया पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी भी दी जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी परिंडे लगते हुए की फोटो सोसाइटी हैस ईव शी के पेज पर डाल कर भाग ले सकता है और प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकता है।
हुनर को निखारने के साथ जीव कल्याण का करे प्रयास
News Publisher