लुधियाना/पंजाब, दविंदर जैन : महान योगी महान तपस्वी स्वामी श्री रूपचंद जी महाराज की अपार कृपा से श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर ध्यान योगी आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज की आज्ञा अनुवर्तिनी संयम की अपूर्व आराधिका महासाध्वी श्री राजेश्वरी जी महाराज की सुशिष्य कर्मठयोगिनी प्रवचन प्रभाविका महासाध्वी श्री सुनीता जी महाराज एवं तप चक्र चूड़ामणि तपाचार्य श्री शुभ जी महाराज ठाणे-2 सुख साता पूर्वक ‘साधना स्थल’ कमल चौक में विराजमान हैं। दिनांक 14 मार्च 2020 दिन शनिवार को नए वर्ष की तीसरी सक्रांति के उपलक्ष्य में महासाध्वी श्री सुनीता जी महाराज ने सुबह 8ः30 से 9ः30 तक प्रवचन फ़रमाया सक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर 166वे राशन वितरण समारोह पर जगराओं में स्थित स्वामी श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल नजदीक कमल चौक पर श्री रूप चंद जैन सेवा सोसायटी जगराओं की ओर से अध्यक्ष राजेश जैन और चेयरमैन राकेश जैन के नेतृत्व में 85 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरण योजना 2006 के अंतर्गत राशन वितरित किया गया। और कहा की शुरू की गई इस योजना में प्रत्येक सक्रांति को जरूरतमंद असहाय परिवारों को एक.एक महीने का राशन वितरित किया जाता है। चेयरमैन राकेश जैन और प्रधान राजेश जैन ने कहा अप्रैल महीने की सक्रांति पर संस्था की तरफ से 101 गरीब असहाय परिवारों को राशन देने का टीचा रखा गया है। महासाध्वी श्री सुनीता जी महाराज ने अपने मुखारविंद से एफएएस संक्रांति का नाम फरमाया। उन्होंने प्रवचन में कहा कि इंसान को सुख शांति एवं ज्ञान प्राप्त करने के लिए अपनी इच्छाओं का त्याग करते हुए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इसलिए उसकी संगत करो जो तुम्हें प्रभु के साथ जोड़ता है। इस अवसर पर साधना स्थल के प्रधान नरेश जैन लुधियाना सन्मति मातृ सेवा संघ के अध्यक्ष श्रीमती कांता सिंगला, कंचन गुप्ता, सेवा सोसायटी के चेयरमैन श्री राकेश जैन, सरप्रस्त प्रदीप जैन, प्रधान राजेश जैन, उप प्रधान बसंत जैन, सेक्टरी महावीर जैन, केशियर रजनीश बॉबी जैन, मुख सलाहकार तरसेम जैन, संजीव जैन, प्रचार मंत्री राजन जैन, खाद आपूर्ति मंत्री अभिनन्दन जैन, मीडिया सलाहकार देवेन्द्र जैन, मेंबर मोहित जैन, मोनू जैन, सन्मति जैन, विद्या सागर जैन, गुलशन जैन आदि। साधना स्थल के प्रधान नरेश जैन, मेंबर जय भगवान जैन, प्रमोद जैन, अराधना मंडल की प्रधान साक्षी जैन, सेक्टरी रीतू जैन, केशियर अनीता जैन, मेंबर कविता जैन, अलका जैन, कलिका जैन जैन समाज की प्रमुख शख्सियते हाजिर थी। युवा संघ के प्रधान सनी जैन, सेक्टरी सचिन जैन, हनी जैन संस्था के सेक्टरी महावीर जैन ने आये हुए और योगदान देने वाले सभी धरम प्रेमियो का दिल से धन्यबाद किया। जिस भाई बहन का नाम लिखने से रह गया हो उस का भी धन्यबाद रूप सेवा सोसायटी की तरफ से कहा।
राशन वितरण समारोह में 85 परिवारों को बांटा राशन
News Publisher