मोबाइल फोन व अवैध असलहा सहित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

News Publisher  

रामपुर/उत्तर प्रदेश, आनंद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत श्री विनित भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री यतेन्द्र सिंह नागर क्षेत्राधिकारी नकुड के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/02/2020 को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम द्वारा कांकरकुई अंडरपास के पास से 06 अभियुक्त क्रमशः 1. भरत उर्फ भरतरी पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम बुढढाखेडा सन्तलाल थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर 2-अक्षय पुत्र सतपाल निवासी ग्राम बुढढाखेडा सन्तलाल थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर 3-अमरदीप पुत्र मिठन्न लाल निवासी ग्राम बुढढाखेडा सन्तलाल थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर 4-मनोज पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम बुढढाखेडा सन्तलाल थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर 5-रविन्द्र पुत्र धूमसिंह निवासी ग्राम बुढढाखेडा सन्तलाल थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर 6-गुरुबचन पुत्र चमनलाल निवासी बडाला थाना फतेहपुर सहारनपुर को 07 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी, 01 मोबाइल फोन,02 चाकू व 04 तमंचे 315 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा सहित समय 18ः50 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *