जगराओ/पंजाब, रमन जैन : स्थानीय तेरापंथ भवन में तिलक राज जी जैन चेयरमैन की अध्यक्षता में सभा के अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक विशेष मीटिंग रखी गई जिस में सर्वसम्मति से नवनीत गुप्ता जी को उनके पिछले कार्यो को एवं सेवाओं को देखते हुए दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। इसी के साथ ही विनोद जी जैन को सचिव एवं अशोक जी जैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर वी. के बांसल रिटायर्ड रोजगार अफसर एवं पूर्वाध्यक्ष जैन सभा, जगमिन्द्र दास जैन, प्रवीण जैन, सुरेश जैन, ललित जैन, रामचंद्र जी जैन, अमृत जैन, संजीव जैन, मिक्की जैन एवं जगदीप जी जैन अध्यक्ष युवक परिषद हाजिर थे। अंत में बांसल साहब ने अध्यक्ष जी को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
तेरापंथ जैन सभा के गुप्ता जी वने अध्यक्ष
News Publisher