जगराओं/पंजाब, देवेंद्र जैन : जगराओं के माई जीना इंदिरा कॉलोनी गली नंबर 3 बासी हरदीप सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह उम्र 30 साल की नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत परिवार में छाया मातम नशे से मरने वाले हरदीप सिंह जो कि किसी पैलेस में काम करता था पिछले 5 सालों से वह अपने दोस्तों के संग चिट्टे का नशा करने करने लग गया था जिस कारण नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हो गई लड़के की माता कुलविंदर कौर ने बताया की उनका वह इकलौता बेटा था घर में कमाने वाला वह अपने पीछे अपनी तीन बहनों अपनी घरवाली और अपने पांच बच्चों को छोड़ गया जिसमें उसकी 4 लड़कियां और एक लड़का है लड़के की मां ने बताया कि नशे के कारण उनका घर भी डेढ़ लाख के गहने पर रखा हुआ है उन्होंने नशा बेचने वालों को कोसते हुए कहा कि इस नशे ने मेरे बेटे की जान ले ली और पता नहीं इस नशे से कितने घर उजड़गे पुलिस इसकी कोई भी सुध बुझ नहीं ले रही।
नशे की ओवरडोज से 30 साल के नौजवान की हुई मौत घर में छाया मातम
News Publisher